खोदावंदपुर पोखर के समीप यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उदघाटन

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। गुरुवार को खोदावन्दपुर पोखर के समीप यूको बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन यूको बैंक के शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार, बैंक कर्मी नंद किशोर कुमार, अभिषेक कुमार, भोला दास, सिंकी कुमारी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. ग्राहक सेवा केन्द्र का उदघाटन करते हुए  अपने संबोधन में बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक ने कहा कि ग्राहकों को दस हजार रुपये तक की राशि का जमा व निकासी के लिए अब बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. ग्राहक सेवा केंद्र में ही यह सुविधा उपलब्ध रहेगी.ग्राहक सेवा केंद्र प्रदाता संस्था संजीवनी के क्षेत्रीय समन्वयक राकेश आनन्द ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि घर बैठे ही लोगों को सुविधा मिल सके. मौके पर सीएसपी संचालक संजीव कुमार, समाजसेवी युगेश्वर महतो, रामनारायण दास, चंदन कुमार, अमित कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.