खोदावंदपुर: दौलतपुर नवटोलिया के बच्चों ने रंगोली बनाकर समाज को साक्षर बनाने का दिया संदेश, अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के बच्चों ने गुरुवार को रंगोली बनाकर साक्षर समाज बनाने का संदेश दिया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा साक्षर समाज बनाने से संबंधित गीतों के माध्यम से समाज को साक्षर करने का संदेश दिया गया.भाषण प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने निरक्षरता को समाज के लिए कलंक बताते हुए साक्षर समाज बनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर बच्चों को अपने परिवार व समाज के एक-एक व्यक्ति को साक्षर बनाने की शपथ दिलाई गयी. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अब्दुल्लाह ने शिक्षा के महत्व से बच्चों को रू-बरू कराते हुए शिक्षा ग्रहण कर एक बेहतर इंसान बनने के साथ ही शिक्षा दान करने की बात कही. मौके पर शिक्षक नाफे कौनैन, रकीबा शहनाज, मोती कुमारी, रामजीवन रजक सहित अनेक लोग मौजूद थे.