खोदावन्दपुर: पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी, राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. प्रशिक्षक व उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर के सहायक शिक्षक नरेश कुमार साहू एवं प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर पूर्वी ठाकुरबाड़ी के शिक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में प्रारंभिक और मध्य विद्यालय के प्रथम वर्ग के नामित शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के बारे में बच्चों को आधारभूत शिक्षा प्रशिक्षणार्थियों को दिया जा रहा है, ताकि आगे की कक्षा में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सके. यह वर्ग प्रथम से तृतीय के बच्चों के लिए है, जो तीन माह तक चलेगा. प्रशिक्षकों ने बताया कि बच्चों को मनोरंजन तरीके से पढ़ाई करवाने के लिए विस्तृत जानकारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि यह दूसरे बैच का प्रशिक्षण गत छह सितंबर से चल रहा है, जो आगामी 10 सितंबर को संपन्न हो जाएगा.
बताते चले कि प्रथम बैच का प्रशिक्षण एक सितंबर से शुभारंभ की गयी थी, जो पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन संपन्न हो गया. इस प्रशिक्षण का प्रशिक्षक त्रिभुवन कुमार व रामकुमार दास थे. गत पांच सितंबर को ही डीपीओ सर्व शिक्षा डॉ जमाल मुस्तफा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीतेश कुमार एवं बीईओ दानी राय ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया तथा प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से अधिकारियों को माला पहनाकर एवं चादर भेंटकर सम्मानित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मेंटर व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या तारा के सहायक शिक्षक राजेश रजक के अलावे क्षेत्र के 46 प्रतिभागी शामिल थे.