खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को मिशन विकास परिवार पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सारथी रथ प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार व बीसीएम दयाशंकर पासवान के नेतृत्व में निकाली गयी, जो रथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर परिसर से सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायत के विभिन्न टोले मुहल्ले में जाकर लोगों को परिवार नियोजन विधि को अपनाने के लिए जागरूक किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए हेल्थ मनेजर ने बताया कि यह कार्यक्रम गत पांच सितंबर से ही शुरू की गयी है, जो आगामी 24 सितंबर तक चलेगा.उन्होंने बताया कि पांच दिनों के लिए आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रचार प्रसार के लिए नियुक्त किया गया है.साथ ही आमजनों को गर्भनिरोधक का उपाय यथा छाया मालाएन एवं कंडोम की मांग किए जाने पर उन्हें स्थल पर ही अस्थाई विधि का सामग्री उपलब्ध करवाया जायेगा एवं गर्भनिरोधक टेबलेट के अलावे आम नागरिकों को स्थाई परिवार नियोजन विधि को अपनाने के लिए जागरूक करेगी.