खोदावन्दपुर/बेगूसराय। बुधवार की अहले सुबह बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मिर्जापुर चौक के समीप बेलगाम ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जबकि बाइक पर पिछे बैठी बाइक चालक की पुत्री आंशिक रुप से जख्मी हो गयी. जख्मी बाइक सवार की पहचान मेघौल गांव निवासी देवेन्द्र झा के 30 वर्षीय पुत्र दीपक झा के रुप में की गयी है. जबकि इस घटना में उनके पुत्री निधि कुमारी आंशिक रुप से जख्मी हो गयी. जख्मी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी दीपक का इलाज बेगूसराय के नीजी क्लिनिक में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी पुत्री के साथ बाइक से अपने घर से रोसड़ा की ओर जा रहे थे. रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम ट्रक ने बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दिया.तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.