खोदावंदपुर/बेगूसराय। स्कूली बच्चों द्वारा एकत्रित किये गये आम के लावारिस पौधों को नयी तकनीक से विकसित करने का अभियान शुरू किया गया है. कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावन्दपुर इन पौधों को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की योजना बना रही है. शनिवार को खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केन्द्र में राष्ट्रीय पोषण अभियान सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, पूर्व मंत्री अशोक कुमार, केविके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल, सीडीपीओ दर्शना कुमारी एवं डीडीओ मुनीब आलम ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए स्थानीय विधायक श्री महतो ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. देश का विकास किसानों पर ही निर्भर करता है. यदि नवीनतम तकनीक से किसान खेती करें तो उन्हें अच्छी आय मिलेगी. पौधरोपण के जरिए भी किसान अधिक लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के विकास के लिए कटिबद्ध है. किसान हित में कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. वहीं सीडीपीओ दर्शना कुमारी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए पोषक आहार जरूरी है. इसमें फलों का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि कुपोषण से बचाव के लिए पोषक आहार आवश्यक है. सीडीपीओ ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सितंबर महिने में पोषण माह मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को स्वस्थ बनाना है. उचित आहार के जरिए कुपोषण से बचा जा सकता है. इस मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने कहा कि उन्नत खेती कर किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं. इसके लिए किसानों को जागरूक होना पड़ेगा. भारत सरकार द्वारा स्थापित कृषि विज्ञान केन्द्र इस कार्य के लिए उपयुक्त है. इस केन्द्र के माध्यम से किसानों को खेती के नवीनतम गुर बताये जाते हैं. समय समय पर कृषक प्रशिक्षण आयोजित किये जाते हैं, किसानों को इससे लाभ उठाना चाहिए. परियोजना समन्वयक ने केविके परिसर की सड़कों को चकाचक बनाने की मांग स्थानीय विधायक से किया. इस मांग को उचित बताते हुए विधायक ने अपनी सहमति दी. वहीं पूर्व मंत्री अशोक कुमार ने कहा कि भारत सरकार किसानों को हर सुविधा दे रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर खासकर पौधरोपण कार्यक्रम पर जोर दिया गया है. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालयों के बच्चों द्वारा आम के लावारिस पौधों को एकत्रित करने और उसे कृषि विज्ञान केन्द्र को सौंपने के कार्य की सराहना की. इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने अपना मानदेय बढ़ाये जाने की मांग विधायक से किया. विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की इस मांग को विधानसभा में रखने और मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया.
बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया, आदर्श मध्य विद्यालय मेघौल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोदावन्दपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी के बच्चों द्वारा एकत्रित किये गये आम के लावारिस साढ़े आठ हजार पौधों को कृषि वैज्ञानिकों को सौंपने के कार्य की सराहना की गयी. कार्यक्रम में इन बच्चों को पुरस्कृत किया गया और उनका हौसला बढ़ाया गया.मौके पर वैज्ञानिक एन एन पाटिल, पंसस जुनैद अहमद, विनोद सहनी, विद्यालय प्रधान मोहम्मद अब्दुल्लाह, किसान राम स्वार्थ महतो, राम उदगार महतो, संजय कुमार, चंदन कुमार समेत क्षेत्र की दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका व स्कूली बच्चे मौजूद थे.