खोदावन्दपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नागाधाम में शनिवार से तीन दिवसीय नवग्रह शांति यज्ञ एवं गुरुपूजन महोत्सव का शुभारंभ हुआ.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि व नागा समुदाय से जुड़ें उदासीन महामंडल बिहार के अध्यक्ष महंत शिवजी मुनि ने कहा कि आज सनातन धर्म पर खतरा मडरा रहा है. हिन्दुओं को जबरन धर्मांतरण किया जा रहा है. इसको लेकर उदासीन नागा संप्रदाय चितिंत है. सनातन धर्म की रक्षा के लिए उदासीन नागा संप्रदाय प्रयासरत है.
इस अवसर पर नागाधाम के महंत नागाबाबा स्वामी धर्म दास जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष भादो मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को उदासीन नागा संप्रदाय के प्रवर्तक श्रीचन्द्राचार्य की जयंती मनायी जाती है. आगामी चार सितंबर को श्रीचन्द्र भगवान की 528वीं जयंती है. नागाधाम में इसको लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें रविवार को प्रातः 8 से 11 बजे तक नवग्रह शांति हवन तथा अपराहन 3 से 6 बजे तक भजन कीर्तन व प्रवचन का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नवग्रह शांति यज्ञ से दुर्घटनाएं रुकती है, असाध्य रोगों का निवारण होता है. और गृह कलेश की शांति होती है. यह कार्यक्रम पांच सितंबर तक चलेगा. दूसरी ओर इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.
दूर दूर से साधुसंत नागाधाम में पहुंचने लगे हैं.इस कार्यक्रम के दौरान तारा गांव के उपेंद्र ठाकुर की कीर्तन मंडली के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. आगामी पांच सितंबर को इस यज्ञ स्थल पर विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है.