खोदावंदपुर/बेगूसराय। एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को फर्जी मामला बताकर पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ खोदावन्दपुर से मामले की जांच की मांग की है. एक सप्ताह के अंदर जांच नहीं होने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने पद से त्याग-पत्र दे देने की चेतावनी दी है. खोदावन्दपुर पंचायत की मुखिया शोभा देवी, सरपंच संजू देवी एवं पंचायत समिति सदस्या किरण देवी ने बिहार के मुख्य सचिव, मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त, जिलाधिकारी, एसडीएम एवं बीडीओ को आवेदन देकर बताया है कि एक युवती के साथ पिस्तौल की नौक पर दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा खोदावन्दपुर थाना कांड संख्या- 258/022 दर्ज किया गया है. इस कांड में खोदावन्दपुर पंचायत के मुसहरी गांव के स्वर्गीय कलपू महतो के पुत्र रामकृष्ण महतो को फसाया गया है. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि भूमि खरीद संबंधी विवाद में इस मुकदमे की साजिश रची गयी है. इस फर्जी मुकदमे के मामले की जांच प्रशासनिक स्तर पर किया जाय. पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि मामले की जांच नहीं हुई तो एक सप्ताह के बाद वेलोग अपने अपने पद से त्याग पत्र दे देगें.