खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार की शाम बाड़ा पेठिया सब्जी खरीदने गये युवक की बाइक चोरी हो गयी. चोरी की गयी बाइक बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी प्रमोद कुमार मुंशी का है.घटना के संदर्भ में बाइक चालक विवेक कुमार ने बताया कि स्पेलेण्डर प्लस बाइक बीआर09के 6365 लगाकर सब्जी खरीदने गये थे. कुछ ही देर में जब सब्जी खरीदकर वापस लौटा तो बाइक गायब पाया. तब इसकी सूचना अपने परिजनों एवं स्थानीय पुलिस को दी. तथा बाइक की काफी खोजबीन की, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका. बाइक चालक ने बताया कि बाइक के वाइजर पर सिविल कोर्ट बेगूसराय भी लिखा हुआ है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी अपने स्तर से बाइक की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी थी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चौरसिया लाइन होटल बाड़ा का सीसीटीवी कैमरा की जांच करने का मांग किया है, ताकि चोरी की घटना का उजागर हो सकें.