बेगूसराय: महिला सरपंच के दो पुत्र को बदमाशों ने मारी गोली, पति को बदमाशों ने पीटकर किया अधमरा, सरपंच के एक पुत्र की घटनास्थल पर हुई मौत, दूसरा पुत्र जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव में शुक्रवार की देर रात लगभग एक दर्जन की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने एक महिला सरपंच मीना देवी पति सुबोध राय के घर पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। घर से बाहर जैसे उनके पति सुबोध राय और उनके दो पुत्र अवनीश व रजनीश बाहर घर से निकले, उनपर भी ताबड़तोड़ गोलियां बदमाश चलाने लगे। इस गोलीबारी की घटना में सरपंच के दोनों पुत्र को गोली लग गयी, बदमाशों ने सरपंच के पति को भी पीटकर अधमरा किया, जिसमें एक पुत्र ने रात में ही घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। वहीं एक पुत्र गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल है। गोली लगने से सरपंच के जिस पुत्र की मौत हुई है, उनका पहचान अविनाश कुमार के रूप में हुई है और दूसरे पुत्र रजनीश कुमार गोली से जखमी हैं और पति सुबोध राय भी घायल है, जिनका इलाज बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। सभी जख्मी नीजी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना में पड़ोसी के साथ आपसी दुश्मनी की बातें सामने आ रही है, जैसा कि घर के परिजन बता रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ के लिए थाना पर लाया है। परिजनों के द्वारा आवेदन लिखकर देने की प्रक्रिया चल रही है। घटनास्थल पर तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश व  थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये हैं। एसपी ने बताया कि इस घटना में संलिप्त सभी बदमाशों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, जो भी इस घटना में शामिल बदमाश होंगे चाहे वो पाताल में भी छुपे होंगे। उन्हें जल्द ही ढुढ कर पुलिस गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में पहुंचाएगी तथा उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। गोलीबारी की घटना से आसपास के इलाकों में आक्रोश व्याप्त है। वही सरपंच के एक पुत्र के मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना के बाबत पूछने पर एसपी क्या बोले- एसपी योगेंद्र कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सरपंच मीना देवी के दो पुत्र को गोली शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने मारा, जिसमें उनके एक पुत्र की मौत घटनास्थल पर हो गयी। वहीं दूसरे पुत्र को चिकित्सक ने गोली शरीर से ऑपरेशन कर बाहर निकाल दिया है। पति थोड़ा जख्मी है, जो अब खतरे से बाहर दोनों बताये जा रहे हैं।