खोदावन्दपुर: गवाह बनना पड़ा महंगा, गवाह का ईट से सर फोड़ा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पारिवारिक विवाद में घटना का गवाह बनना महंगा पड़ा एक बुजुर्ग को. आरोपियों ने ईट से बुजुर्ग का सर फोड़ दिया.घायल बुजुर्ग का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में करवाया गया. जख्मी बुजुर्ग बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड तेरह निवासी स्वर्गीय प्रभु दास का 60 वर्षीय पुत्र कैलाश दास है. जख्मी बुजुर्ग ने इस मामले में खोदावन्दपुर पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. अपने आवेदन में पीड़ित कैलाश दास ने बताया है कि उसी के पंचायत के वार्ड छह निवासी राजेंद्र प्रसाद साह एवं गांव के दामाद दरभंगा जिला के लगमा निवासी हरिमोहन कुमार ने शुक्रवार की शाम में उसके घर पर आकर गाली-गलौज व जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर ईट से उसका सर फोड़ दिया. और कहा कि साला गवाही दोगें तो जान से मार देगें. जख्मी बुजुर्ग ने पुलिस को बताया है कि हरिमोहन कुमार का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था. इस घटना में उसे गवाह बनाया गया था. इसी को लेकर उसके साथ मारपीट किया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.