खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर परिसर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत क्षेत्र की कुल 91 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. तथा जांचोपरांत उन्हें आवश्यक दवा भी दी गयी. सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ दर्शना कुमारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि आज कुपोषण से मौत हो रही है, असमय जच्चा बच्चा काल के गाल में समा रहे हैं. इसको लेकर सरकार चिंतित हैं. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की बीपी, हिमोग्लोबिन, डायबिटीज, एचआईवी, यूरीन, हेपेटाइटिस समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं की जांच कर उन्हें आवश्यक दवा दी जाती है, साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में उचित सलाह भी दी जाती है. सीडीपीओ ने कहा कि 75 प्रतिशत महिलाएं कुपोषण की शिकार हैं, जिन्हें कुपोषण से बचाव की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस इसको लेकर आवश्यक कदम उठा रही है. लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने सितंबर महिने को राष्ट्रीय पोषण माह, पोषण परामर्श केन्द्र के तहत सही पोषण देश रोशन, कुपोषण छोड़ पोषण की ओर- थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर आदि नारों को जन-कल्याणकारी बताया. कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, डॉ रुपम कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, आईसीडीएस के प्रखंड समन्वयक अलका कुमारी, पर्यवेक्षिका रमा कुमारी, उषा कुमारी, बीसीएम दया शंकर पासवान, बीएमसी रंजीत कुमार, जीएनएम सुनील कुमार, आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.