खोदावन्दपुर सीएचसी में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी के बारे में दी गयी जानकारी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में सोमवार को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार एवं बीसीएम दयाशंकर पासवान ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि देश बढ़ती जनसंख्या का दंश झेल रहा है. दिन प्रतिदिन बढ़ती जनसंख्या से विकास दर प्रभावित हो रहा है. इसलिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि 12 से 24 सितंबर तक जनसंख्या पखवाड़ा मनाया जायेगा. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं का बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी की जायेगी. बंध्याकरण करवाने वाली महिलाओं व नसबन्दी करवाने वाले पुरुषों को इस योजना की प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए बंध्याकरण एवं नसबन्दी स्थायी तरीका है. उन्होंने बताया कि छाया साप्ताहिक गोली, मलायन, अंतरा इंजेक्शन, इमरजेंसी गोली, कॉपर टी व निरोध का प्रयोग जनसंख्या नियंत्रण के अस्थाई तरीके हैं. उन्होंने आमजनों से स्वास्थ्य विभाग की इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.मौके पर एएनएम उषा कुमारी, अलका रंजना, कुमारी शांति शर्मा, वन्दना कुमारी, प्रतिमा कुमारी, आशा फैसिलिटेटर शांति कुमारी, अंजू कुमारी, अवनिशा कुमारी समेत अन्य आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद थे.