बेगूसराय: 14 सितंबर से नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद पद से खड़ा होने वाले प्रत्याशी जिला नजारत शाखा से ले सकते है नाजीर रसीद। 16 से 24 सितम्बर तक होगा नगर निगम का नामांकन *कलेक्ट्रेट भवन स्थित डीएम के न्यायालय कक्ष में नगर निगम के अभ्यर्थी का होगा नामांकन*

बेगूसराय। नगर निगम क्षेत्र से खड़ा होने वाले सभी प्रत्याशियों की सुविधा के लिए कारगिल विजय सभागार भवन के बाहर में नामांकन पत्र की जांच कराने के लिए तीन हेल्प डेस्क काउंटर लगाए गए हैं। पहले हेल्प-डेस्क काउंटर पर वार्ड संख्या 01 से 15 तक, दूसरे हेल्प डेस्क काउंटर पर वार्ड संख्या 16 से 30 तक और तीसरे हेल्प डेस्क काउंटर पर वार्ड संख्या 31 से 45 तक के अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र जांच करा सकते हैं। मेयर और डिप्टी मेयर पद से खड़ा होने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र तीनों में से किसी भी हेल्प डेस्क काउंटर पर अपना नामांकन पत्र जांच करवा सकते हैं। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद सदस्य नामांकन कराने के लिए जब कलेक्ट्रेट भवन स्थित डीएम न्यायालय कक्ष में पहुंचेंगे तो वो अपने साथ में प्रत्याशी के साथ मात्र दो लोग जो उनका प्रस्तावक और समर्थक होगा। वहीं अंदर प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन करने वाले प्रत्याशी कारगिल विजय सभागार भवन के सामने वाले गेट से ही अंदर प्रवेश करेंगे और पहले हेल्प डेस्क के काउंटर पर अपना नामांकन पत्र जांच कराकर कारगिल भवन बगल के रास्ते से होकर डीएम के कोर्ट भवन के बाहर में लगे चार अलग-अलग खिड़की के काउंटर पर पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पहली वाली खिड़की के काउंटर पर वार्ड संख्या 01 से लेकर 15 नंबर तक, दूसरे वाले काउंटर पर 16 से  30 तक, तीसरे काउंटर पर 31 से 45  तक  और चौथे काउंटर पर सिर्फ मेयर और डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट भवन के उत्तर और दक्षिण दोनो प्रवेश द्वार के दोनों तरफ वेरीकेटिंग लगी रहेगी, जहां पर महिला और पुरुष पुलिस वालों के तैनाती के अलावे मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे।