खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के सागी पंचायत अंतर्गत नुरुल्लाहपुर गांव के समीप बूढ़ीगंडक नदी में बहती हुई एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय मछुआरों ने नाव के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला. शव को देखने के लिए दर्जनों लोगों की भीड़ बांध किनारे जुट गयी. इस शव की शिनाख्त समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र के खैरा कोट निवासी बुधन मुखिया के 18 वर्षीय इकलौता पुत्र बलराम कुमार के रुप में की गयी. घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक बलराम अपने मां ममता देवी के साथ समस्तीपुर से इलाज करवाकर ट्रेन से वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी रोसड़ा के समीप बूढ़ीगंडक नदी में बने रेलवे पुल के समीप ट्रेन से युवक अचानक नीचे गिर गया. और गहरा पानी में चला गया. तब जाकर युवक की मां ने घटना की सूचना अपने परिजनों एवं रोसड़ा प्रशासन को दी. बूढ़ीगंडक नदी में युवक की काफी खोजबीन की गयी, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह नुरुल्लाहपुर गांव के समीप नदी में बहती हुई एक शव दिखाई दी तो मछुआरों ने उसे पानी से बाहर निकाला. तथा इसकी सूचना खोदावन्दपुर एवं रोसड़ा पुलिस को दिया. खोदावन्दपुर पुलिस ने दो ग्रामीण पुलिस दिनेश पासवान व रामवृक्ष पासवान को घटनास्थल पर भेज दिया, परंतु सामाचार प्रेषण तक न ही खोदावन्दपुर पुलिस और न ही रोसड़ा प्रशासन ही घटनास्थल पर पहुंच सकीं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों एवं उसके परिजनों में काफी आक्रोश देखा गया. दोनों चौकीदार ने ही गाड़ी मंगवाकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आया. उसके बाद स्थानीय पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इकलौते बेटे की मौत से उसकी मां ममता देवी और विकलांग पिता बुधन मुखिया का रो रोकर बुराहाल है.