खोदावन्दपुर/बेगूसराय। सोमवार की दोपहर प्रखंड क्षेत्र में वर्षा होने से किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता देखी जा रही है. खेतों में सुख रहे धान की फसलों में जान आ गयी है.वहीं गन्ने की फसलों को भी लाभ होने की बात बतायी जा रही है. किसानों का कहना है कि भादो महिने में वर्षा नहीं होने से धान की फसल सुखने लगी थी. नीजी नलकूपों से इस फसल की सिंचाई करना संभव नहीं था. सोमवार की दोपहर आयी तेज बारिश ने धान की फसलों को काफी लाभ पहुंचाया है. वहीं इस वर्षा ने गन्ने की फसल में संजीवनी का काम किया है. किसानों ने बताया है कि वर्षा के कारण सब्जी की फसलों को नुकसान होने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर वर्षा ने ग्रामीणों सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है. प्रखंड क्षेत्र के कई ग्रामीण सड़कों पर जगह जगह जलजमाव हो गया है. इससे राहगीरों के आवागमन में परेशानी हो रही है.