खोदावन्दपुर: स्वस्थ शरीर के लिए आहार में पोषक तत्वों का लेना बेहद जरूरी- डीपीओ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में पोषण मेला सह कुपोषण से बचाव विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। स्वस्थ शरीर के लिए आहार में पोषक तत्वों का लेना बेहद जरूरी है. स्वस्थ मन से किया गया कार्य सुंदर और फलदायक होता है. उपर्युक्त बातें उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में आयोजित पोषण मेला सह कुपोषण से बचाव विषयक विचार गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए डीपीओ एमडीएम चंदन कुमार ने मंगलवार की शाम कहीं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष सितंबर माह को पोषण माह के रुप में मनाया जाता है, जिसके तहत सभी विद्यालयों में पोषण मेला, प्रदर्शनी, विचार गोष्ठी, रंगोली, जागरूकता रैली आदि के द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होने दौलतपुर नवटोलिया विद्यालय के प्रबंधन, शिक्षण और अनुशासन को सरकारी विद्यालयों के लिए अनुकरणीय बताया और इसके लिए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं दी. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन डीपीओ चंदन कुमार, डीपीएम धीरज कुमार, डीआरपी मोहम्मद दाउद आलम, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल, रोसड़ा बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी, वैज्ञानिक सुषमा टमटा एवं प्रखंड साधनसेवी एमडीएम सुधा कुमारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अब्दुल्लाह ने मिथिला की पाग, चादर, डायरी, कलम एवं सहजन का पौधा भेंटकर किया, जबकि मंच संचालन समाजसेवी अरुण कुमार मिश्रा ने किया.इस मौके पर सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी ने कहा कि फल, फूल, साग, सब्जी, दूध, अंडा, मांस, मछली एवं अनाज आदि में किसमें कितना प्रोटीन, मिडरल विटामिन एवं अन्य पोषक तत्व पाये जाते हैं. इसके बारे में विस्तार से चर्चा की. तथा बच्चों के साफ सफाई, किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान देखभाल की विशेष जानकारी दी. वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने कहा कि अपने घरों में पोषण वाटिका का निर्माण तथा परिवार के सदस्यों के लिए उसकी महत्ता से बच्चों को अवगत कराया.कार्यक्रम में शिक्षिका मोती कुमारी, रकीबा शहनाज, शिक्षक नाफे कौनैन सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद थी. वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की टीम ने विद्यालय प्रबंधन के द्वारा 156 प्रकार की फल, सब्जी, अनाज का लगाये गये स्टॉलों का जायजा भी लिया गया.