खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की शाम बरियारपुर पश्चिमी गैस गोदाम के समीप एस एच 55 पर बाइक दुर्घटना में चालक समेत तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की आवाज सुनते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गयी.जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां जख्मी दोनों युवक का इलाज चल रहा है. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक तेज गति से रोसड़ा से तारा चौक की ओर जा रहा था. तभी घटनास्थल के समीप अचानक बाइक बीच सड़क पर गिर गया. इस घटना में चालक समेत तीन युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. तथा पल्सर बाइक बीआर33वाय 8796 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जख्मी की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत नरहन निवासी नीरज उर्फ गुड्डू मिश्रा के 28 वर्षीय पुत्र आदर्श मिश्रा एवं खदियाही गांव निवासी हरिश कुमार राय के 21 वर्षीय पुत्र देवराज राय के रुप में किया गया. तथा जख्मी एक युवक रास्ते में ही ऑटो से उतरकर भागने में सफल रहा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पीटीए रामजी प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया तथा मामले की गहन जांच-पड़ताल करने में जुट गये.