खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में आगामी दुर्गापूजा संपन्न कराने के लिए पूजा समिति की बैठक शुक्रवार की शाम हुई. पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में हुई इस बैठक की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने किया. बैठक में पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 26 सितंबर को कलश स्थापना होगी एवं दो अक्टूबर को देवी जागरण होगा. तथा पांच अक्टूबर को कलश विसर्जन एवं छह अक्टूबर की प्रातःकालीन प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा.इस मौके पर पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने कहा कि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा का आयोजन होता है.इस वर्ष भी पारम्परिक तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन होगा.उन्होंने पंचायत वासियों से आपसी मतभेदों को भूलाकर सामाजिक सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत वासियों को सहयोग करने का आह्वान किया. मौके पर सरपंच नवीन प्रसाद यादव, उपसरपंच दिनेश चौधरी, पूजा समिति के अध्यक्ष राधा रमण प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, अमरजीत कुमार, समाजसेवी गोपाल कृष्ण, रामविलास चौधरी, उमेश प्रसाद गुप्ता, राजेश कुमार, जयकुमार महतो, अरुण कुमार गुप्ता, जवाहर चौधरी, रंजीत गुप्ता, ललित पासवान, गोपाल गुप्ता, राजू कुमार, कन्हैया गुप्ता, रवीन्द्र कुमार, संतोष कुमार सहित अनेक पूजा समिति के सदस्यीगण व गणमान्य लोग मौजूद थे.