खोदावंदपुर/बेगूसराय। उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मेघौल में नामांकित बच्चों की तुलना में वर्ग कक्ष नहीं होने की शिकायत जिला के मध्यान भोजन योजना प्रभारी से की गयी.शुक्रवार को विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे मिडडेमील योजना के जिला प्रभारी चंदन कुमार से इस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार वर्मा ने वर्ग कक्ष की व्यवस्था करवाने की मांग की. श्री वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ग प्रथम से अष्टम तक की पढ़ाई की सुविधा वाले इस विद्यालय में 271 बच्चे नामांकित हैं. शुक्रवार को 174 बच्चे विद्यालय में मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान बच्चे भात और चना का छोला खा रहे थे और बच्चों को अंडा भी दिया गया था.शनिरीक्षण के दौरान विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये, जबकि विद्यालय प्रधान इन्द्राणी कुमारी एक से पांच सितंबर तक के लिए चहक ट्रेनिंग में भाग लेने किसान उच्च विद्यालय तारा बरियारपुर में गयी हुई थी. विद्यालय में चावल भी स्टॉक पंजी के अनुसार मौजूद पाया गया.