खोदावंदपुर का लाल ने किया कमाल, दीपक ने नीट की परीक्षा में पायी सफलता *परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशी का किया इजहार*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर का लाल ने कमाल कर दिया है. सात सितंबर की देर रात ऑनलाइन के माध्यम से रिजल्ट जारी होते ही उसके परिजनों, रिश्तेदारों व आमजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी. दीपक ने नीट की परीक्षा में चौथे प्रयास में यह सफलता पायी है. फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी राम नारायण महतो एवं मंजू देवी के 21 वर्षीय जेष्ठ पुत्र दीपक कुमार की इस सफलता से पूरे प्रखंड क्षेत्र में खुशी का माहौल है. दीपक के पिता सामाजिक कार्यकर्ता व उसकी मां गृहिणी है. अपने दो भाईयों में सबसे बड़े दीपक ने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है. बड़े भाई की सफलता से उसके छोटे भाई अभिषेक कुमार भी काफी उत्साहित है. दीपक ने बताया कि उसने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 में पूरे देश में अठारह लाख छात्र छात्राओं में उन्हें 5903वॉ रैंक लाया है. उसने इस नीट की परीक्षा में 643 अंक प्राप्त किया है. दीपक ने बताया है कि उसने वर्ष 2016 में समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बटहा से 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किया था. उसके बाद ईशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पटना में वर्ष 2018 में 68 प्रतिशत अंक के साथ इण्टर की परीक्षा पास की. दीपक ने बताया कि उसने नीट की तैयारी राजस्थान के कोटा स्थित एलेन संस्थान में किया. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उसकी पढ़ाई बाधित हो गयी, परंतु उसने कठिन परिश्रम व लगन मेहनत के बदौलत अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस सफलता से एमबीबीएस कोर्स करेगें. दीपक की इस सफलता पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन खोदावंदपुर के प्रखंड अध्यक्ष राम गुलजार महतो, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार, रामध्यान महतो, श्याम नारायण महतो, दिनेश कुमार महतो, दीपक कुमार दीवाकर, रामकृष्ण, संतोष कुमार, राजीव कुमार, रामनंदन रजक, रवीन्द्र कुमार, अजीत कुमार, राजेश कुमार, श्याम बाबू कुमार, वैद्यनाथ प्रसाद सहित अनेक शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.