खोदावन्दपुर: बिहार पुलिस में चयनित छात्राओं को किया गया सम्मानित, ज्ञानपुंज स्टडी सेंटर मेघौल में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार की शाम ज्ञानपुंज स्टडी सेंटर मेघौल में बिहार पुलिस में चयनित छात्र-छात्राओं को संस्थान के द्वारा सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक ओमशंकर कुमार ने किया. इस मौके पर शिक्षक बमबम कुमार, राजाराम साहू, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार आदि ने संस्थान के छात्राओं को बिहार पुलिस में चयनित होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी तथा सफल छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.वहीं संस्थान के निदेशक ने कहा कि इस शिक्षण संस्थान में दिव्यांग छात्र छात्रा एवं भारतीय सैनिक के आश्रित बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है. इससे पूर्व भी इस शिक्षण संस्थान से दर्जनों छात्र छात्राएं विभिन्न पदों पर सफलता प्राप्त कर चुके हैं. इस अवसर पर बिहार पुलिस में चयनित चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कुम्भी गांव की पूजा कुमारी व इसी गांव की आरती कुमारी, मेघौल गांव की काजल कुमारी, बाड़ा गांव की कोमल कुमारी, तारा गांव की अंशु कुमारी व इसी गांव की लुसी कुमारी एवं मेघौल गांव की अंजली कुमारी को एएनएम पद पर चयनित होने पर उन्हें संस्थान प्रबंधन के द्वारा माला, कलम एवं मिठाई भेंटकर सम्मानित किया गया.वहीं सफल छात्राओं ने भी अपनी इस सफलता का सारा श्रेय माता- पिता एवं गुरुजनों को दी है.