बेगूसराय में बाइक सवार बदमाशों ने 11 लोगों को मारी गोली, एक की हुई मौत, तीन लोगों की स्थिति बनी हुई है गंभीर *बरौनी एनटीपीसी थर्मल से लेकर बछवाड़ा तक बाइक सवार दो अपराधियों ने जिले में अंधाधुन गोलीबारी की घटना कर कहर बरपाया* *बेगूसराय जिले के इतिहास में पहली बार इस तरह की घटना घटी*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। जिले में मंगलवार की शाम 4 से 5 बजे के बीच बाइक पर सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर जिले में दहशत मचा दी है। बेगूसराय में अब तक के इतिहास में पहली बार इस तरह की घटना को बेखौफ अपराधियों ने अंजाम दिया है। जिस प्रकार से इस घटना को अंजाम दिया है अपराधियों ने लगता है कि वह माथा से साइको था। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में 11 लोगों को गोली अपराधियों ने मारी है, जिसमें से एक लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बरौनी एनटीपीसी थर्मल के पास 3 लोगों को गोली मारी, उसके बाद मल्हीपुर चौक के पास दो, बरौनी पिपरा चौक के पास दो, तेघड़ा में दो और बछवाड़ा में दो लोगों को गोली मारकर अपराधियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है। बाकी 10 लोगों का इलाज जिले के अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है।  जिसमें से 3 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। एनएच 31 और एनएच 28 पर गोलीबारी के समय लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। लेकिन बेखौफ अपराधी हथियार से फायरिंग करते हुए भाग निकले। बरौनी चकिया थाना क्षेत्र के बरौनी थर्मल चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर 3 लोगों को गोली मारी। फिर एन एच 31 से बीहट के तरफ भाग गए। फिर अपराधियों ने मल्हीपुर चौक पर फायरिंग कर दो लोगों को गोली मारी, बरौनी पिपरा चौक के पास दो लोगों को उसमें एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर पिपरा देवस निवासी गोपाल सिंह के 31 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई, जो पूर्व में पंचायत समिति सदस्य था। इनमें से दूसरे घायल युवक की पहचान शोकहारा दो उच्च टोल निवासी जगदीश पंडित के 35 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई। रोहित कुमार सिधौल में एक कबाड़ी के दुकान में काम करता था। बछवाड़ा में अपराधियों ने जिन दो लोगों को गोली मारी, उसमें एक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर एक पंचायत अंतर्गत ओरियामा गांव निवासी फाइनेंस कर्मी राजेश कपूर उर्फ राजेश महतो के करीब 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार तथा दूसरा तिहाय ओपी क्षेत्र के बूढी गांव निवासी बृज किशोर पाठक के 25 वर्षीय पुत्र टेंपो चालक गौतम कुमार के रूप में की गई है। उसे गंभीर हालत में उठाकर लोगों ने बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस बाबत पूछे जाने पर एसपी योगेन्द्र ने बताया कि एक लोगों की मौत हुई है, दो की संख्या में अपराधी बाइक पर सवार होकर अंधाधुन फायरिंग किए थे। बछवाड़ा के पास से सीसीटीवी फुटेज निकाला गया है, जिसमें एक बाइक पर सवार दो अपराधी दिख रहे हैं। उनकी शिनाख्त की जा रही है, जल्द वह गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिला को सील कर छापामारी चल रही है। इस घटना के बाद बरौनी ब्लॉक के पास एनएच को सैकड़ों लोगों ने एन एच जाम कर दिया है और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन और सरकार से कर रहे हैं। सामाचार लिखे जाने तक सड़क जाम लगी हुई थी। सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह, सदर डीएसपी अमित कुमार के अलावे कई अन्य थानों की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए थे।