खोदावंदपुर/बेगूसराय। समेकित बाल विकास परियोजना खोदावन्दपुर के सौजन्य से राष्ट्रीय पोषण माह को लकर बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जागरूकता रैली निकाली.
रैली दौलतपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 13 से शुभारंभ की गयी, जो अपने पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर रैली संपन्न हो गया.
जागरूकता रैली में चलकी गांव की आंगनबाड़ी सेविका काजल कुमारी, शोभा कुमारी, किरण कुमारी, शोभा रानी एवं दौलतपुर की सेविका पुष्पा कुमारी, हीरामणि, किरण कुमारी समेत अन्य ने सभी उम्र के लोगों के साथ-साथ बच्चे को छह माह के होने पर पर्याप्त मात्रा में सभी तरह का आहार अवश्य खिलाने, खाने में दूध से बने पदार्थ और अखरोट खाने की बात कहीं. साथ ही आंगनबाड़ी से मिलने वाले पोषाहार को अवश्य खाने, शौच के लिए हमेशा शौचालय का ही उपयोग करने एवं बच्चे को खाना खिलाने से पहले उसे अच्छी तरह से हाथ धो लेने तथा किशोरी को महामारी के दौरान व्यक्तिगत साफ-सफाई को अपनाने समेत अन्य बातें के बारे में आमजनों को विस्तृत जानकारी दी.
रैली में आंगनवाड़ी सेविकाओं ने कहा कि हमने भी मन में ठाना है, हर बच्चे को स्वस्थ बनाना है. आओ हम सब कदम उठाए, कुपोषण को दूर भगाएं आदि नारे लगायें. मौके पर दर्जनों अभिभावक व बच्चे मौजूद थे.