खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में मंगलवार को नवनिर्वाचित उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है.इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सागी, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी एवं बरियारपुर पूर्वी पंचायत के उपमुखिया एवं वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. प्रशिक्षक बीपीएम अविनाश कुमार ने सभी प्रतिनिधियों को पंचायती राज के नियमों एवं उसके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 से 19 सितंबर तक चलेगा, जिसमें खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतों में से चार पंचायतों के नवनिर्वाचित उपमुखिया व वार्ड सदस्यों ने शामिल हुए हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीआरडी जेई विकास कुमार व सुमन कुमार, एसबीएम रमा तिवारी, लेखापाल आशा कुमारी, कार्यपालक सहायक राकेश कुमार शर्मा, देव कुमार, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के उपमुखिया राकेश रामचंद महतो समेत दर्जनों वार्ड सदस्य शामिल थे.