खोदावन्दपुर: स्वच्छता कर्मियों ने कैंडल मार्च निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर से कार्यक्रम की हुई शुरुआत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की शाम स्वच्छता कर्मियों ने मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. कैंडल मार्च पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में निकाला गया. जो बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर से बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए पानी टंकी टोला का भ्रमण कर संपन्न हो गया. इस मौके पर स्वच्छता कर्मियों ने आम जनों को अपने घरों के आस-पास साफ सफाई करने की अपील की तथा सूखा एवं गीला कचरा को कूड़ेदान में डालने की बात कही. इस मौके पर पंचायत के मुखिया श्री वर्मा ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति बेगूसराय के अंतर्गत हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान चलाया जा रहा है, जो गत दस सितंबर से आगामी 31 अक्टूबर तक चलेगा. उन्होंने आमजनों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.वहीं स्वच्छता पर्यवेक्षक दीप नारायण सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत मंगलवार को वार्ड स्तर पर चयनित स्वच्छता कर्मियों के द्वारा सार्वजनिक गंदगी वाले स्थानों पर व्यापक पैमाने पर साफ सफाई की गयी तथा बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के महावीर चौक के समीप वर्षों से एकत्रित कूड़े का समुचित निष्पादन किया गया. इस अभियान में वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता, ग्रामीण शंभू कुमार, विजय कुमार, गुड्डू कुमार के अलावे सभी स्वच्छता कर्मी मौजूद थे.