खोदावन्दपुर: अज्ञात चोरों ने निजी नलकूप भवन का ताला तोड़कर हजारों मूल्य की सामग्री किया गायब

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा के निजी नलकूप भवन का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों मूल्य की सामग्री गायब कर दिया.इसकी जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया ने बताया कि चलकी- योगीडिह मुख्य पथ में मसुराज फनीक यादव डेरा के निकट खेत में पटवन के लिए वर्षों से नीजी नलकूप लगा हुआ है. शुक्रवार की रात्रि चोरों ने नीजी नलकूप भवन में ताला तोड़कर बिजली का कीमती कई सामान गायब कर दिया है.