खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड नंबर छह निवासी 72 वर्षीय प्रभु महतो गत 18 सितंबर से अचानक घर से लापता हो गये हैं. परिजनों से इसकी सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया है. परिजनों ने बताया है कि एक आंख से दिव्यांग प्रभु महतो अपने घर से गायब हो गए हैं. जिसका आस-पास एवं सभी संगे संबंधियों के यहां काफी खोजबीन की गयी, परंतु घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया की घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दिया गया है.