खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर अलग अलग जगहों से 12 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार धंधेबाज दौलतपुर निवासी स्वर्गीय लखन चौधरी के पुत्र नरसिंह चौधरी एवं मेघौल के स्वर्गीय रवि ठाकुर के पुत्र जंगल ठाकुर है. जिसे पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों धंधेबाजों को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया. इसकी जानकारी एएसआई बलवंत कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि दौलतपुर के नरसिंह चौधरी के घर से छापेमारी कर दस लीटर महुआ शराब के साथ रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मेघौल गांव के जंगल ठाकुर को अनिल ठाकुर के झोपड़ी से दो लीटर देशी शराब के साथ शनिवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि अवैध शराब धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, अगर धंधेबाज शराब के साथ पकड़ें गये तो उन्हें किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जायेगा.