खोदावन्दपुर/बेगूसराय। रविवार की सुबह खोदावन्दपुर के युवक की बाइक समस्तीपुर बाजार समिति से चोरी हो गयी. चोरी की गयी बाइक खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड चार निवासी स्वर्गीय शिव शंकर महतो के पुत्र जयराम महतो का है. पीड़ित बाइक चालक ने बताया कि बाजार समिति समस्तीपुर गेट के समीप बाइक खड़ी कर आवश्यक सामाग्री खरीदने के लिए गये हुए थे, इसी बीच सामाग्री खरीदकर वापस लौटने पर बाइक बीआर09एन 2062 गायब पाया. बाइक की काफी खोजबीन की, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका.