खोदावन्दपुर/बेगूसराय। विद्युत प्रशाखा कार्यालय खोदावंदपुर में गुरुवार को जनता दरबार लगाया गया, जिसमें गलत बिजली बिल एवं विद्युत कनेक्शन के संदर्भ में कुल 22 मामले सामने आये. जनता दरबार में दो मामलों का निपटारा मौके पर किया गया. यह जानकारी देते हुए विभाग के कनीय अभियंता ललन कुमार ने बताया कि गलत बिजली बिल से जुड़े 14 मामले एवं नया कनेक्शन से जुड़े छह मामले सामने आए. जिसमें सभी मामलों पर विचार विमर्श किया जा रहा है. जनता दरबार में कार्यपालक सहायक दीप शिखा कुमारी, मानव बल राजकुमार, लाइनमैन फूलेना महतो आदि मौजूद थे.