बेगूसराय: वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद राय के निधन पर लोगों ने जताया शोक, पत्रकारिता के साथ-साथ समाजसेवा एवं शिक्षक के रुप में अपना जीवन किया निर्वाहन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के पासोपुर निवासी व वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानन्द राय का निधन शनिवार को उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही पत्रकारों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के अलावे शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से संबद्ध जिला पत्रकार संघ बेगूसराय के अध्यक्ष डॉ शालीग्राम सिंह, जिला उपाध्यक्ष महेश भारती, अरुण कुमार मिश्र, प्रो संजय कुमार, महासचिव राकेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, जिला प्रवक्ता गुलशन कुमार के अलावे मंझौल अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष अंजन कुमार आकाश, उपाध्यक्ष बिमलेश कुमार चौधरी, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष हेमंत चौधरी, सहसचिव कुमार गौरव, संगठन मंत्री मोहम्मद सद्दाम हुसैन मंसूरी, वरिष्ठ पत्रकार अग्निशेखर, पवन बन्धु सिन्हा, सैयद इकबाल हाशमी उर्फ ताज, बच्चनदेव प्रसाद, अभिषेक सिन्हा, केशव कुमार समेत शुभचिंतकों ने शोक व्यक्त की है. मिली जानकारी के अनुसार सच्चिदानंद राय गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. वे पत्रकारिता के साथ-साथ समाजसेवा एवं शिक्षक के रुप में अपना जीवन निर्वाहन किया. वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे और उन्होंने कई अखबारों व पत्रिकाओं में भी काम किया. स्व सच्चिदानंद राय के पुत्र अभिषेक भारती भी एक हिन्दी दैनिक सामाचार पत्र से जुड़ें हुए हैं.