मंझौल अनुमंडल मुख्यालय में 6 सितंबर को लगेगी चलंत लोक अदालत, लंबित मामलों का होगा निपटारा

खोदावंदपुर/बेगूसरायजिला पदाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार का निर्देश के आलोक में आगामी 6 सितंबर को चलंत लोक अदालत लगेगी। मंझौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर में लगने वाले इस चलंत लोक अदालत में, सुलहनीय आपराधिक वाद, दीवानी वाद के अलावे बिजली, बैंक, दाखिल खारिज, टेलीफोन व धारा 107 से जुड़े लंबित मामलों में सुनवाई की जाएगी। अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के द्वारा इस कार्यक्रम की सूचना निर्गत की गई है। चलंत लोक अदालत के आयोजन के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष को पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में चलंत लोक अदालत के आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी प्रखण्ड व अंचल के अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गई है।