खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर परिसर में शनिवार को आशा दिवस मनाया गया. इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि आशा दिवस के मौके पर क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया. एनसीडी जांच के लिये फार्म भरने का गतिविधि आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर को बताया गया.तथा अबतक कोविड 19 टीका से वंचित लोगों को टीका लेने एवं बुस्टर डोज लेने के प्रति जागरूक करने की भी बात कही गयी.इस मौके पर गत माह की बैठक का समीक्षा किया गया. और काम में लापरवाही बरतने वाली आशा कार्यकर्ता को निर्देश दिया गया कि संस्थागत प्रसव शत-प्रतिशत करावें. परिवार नियोजन, अंतरा, डीपीआइयूसीडी के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें. और इसका लाभ दिलायें. मौके पर बीसीएम दयाशंकर पासवान, सीएचओ सुनील कुमार, आशा फैसिलिटेटर सुनीता कुमारी, अंजू कुमारी, शांति कुमारी, अवनिशा कुमारी समेत अनेक आशा कार्यकर्ता मौजूद थी.