खोदावंदपुर/बेगूसराय। भाई बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन के मौके पर जहां भाई बहन को राखी बांधने के बदले में उपहार स्वरूप मिठाई, कपड़ा या नगद रुपए देता हैं. वहीं एक भाई ने अनूठी मिसाल पेश करते हुए अपनी बहन को आम का पौधा भेंट किया. यह मिसाल खोदावंदपुर गांव के युवा छात्र नवीन कुमार ने पेश किया है. ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर के नाम से मशहूर राजेश कुमार सुमन से प्रेरणा लेकर नवीन कुमार ने अपनी बहन को यह उपहार दिया है. इसकी जानकारी देते हुए इस युवा छात्र ने बताया कि पौधे ऑक्सीजन राजेश सुमन ने प्रदान करते हैं, जो जीवन दायिनी है.नवीन कुमार के इस क्रियाकलाप की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है.