खोदावन्दपुर: कलश विसर्जन शोभायात्रा के साथ ही नवाह यज्ञ संपन्न, गत तीन अगस्त से ही बेगमपुर व तेतराही डिहवार स्थान में चल रहा था नवाह यज्ञ

खोदावंदपुर/बेगूसराय। कलश विसर्जन शोभायात्रा के साथ ही शुक्रवार की शाम नवाह यज्ञ संपन्न हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर ब्रहमस्थान एवं बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित डिहवार स्थान परिसर में गत तीन अगस्त से कलश शोभायात्रा के साथ ही नवाह यज्ञ का शुभारंभ किया गया था. सावन महिने की पूर्णिमा के दिन इस नवाह यज्ञ का समापन किया गया. बेगमपुर एवं तेतराही गांव स्थित डिहवार स्थान परिसर से गाजे-बाजे के साथ कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें कलश के साथ महिलाओं, युवतियों के अलावे सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.तेतराही ब्रहमस्थान से निकाली गयी कलश विसर्जन शोभायात्रा बाड़ा गांव होते हुए मिर्जापुर पहुंची, जहां बूढ़ीगंडक नदी में कलश विसर्जन किया गया.जबकि बेगमपुर गांव से निकाली गयी कलश विसर्जन शोभायात्रा दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित बूढ़ीगंडक नदी में कलश विसर्जन के साथ समापन किया गया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, मुख्य यजमान शिवकुमार झा, रामयोगी यादव, ग्रामीण मनोज कुमार, लालबाबू झा, संतोष कुमार, अजीत कुमार, शिवजी यादव, रामविलास यादव सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे.