खोदावंदपुर/बेगूसराय। भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व शुक्रवार को पारम्परिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और मुंह मीठा कराया.भाइयों ने भी पारम्परिक तरीके से बहनों की रक्षा करने के व्रत की पुनरावृत्ति की.रक्षाबंधन को लेकर सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों के विभिन्न टोले मुहल्लों में उत्साह का माहौल देखा गया.सुबह से ही राखी एवं मिठाई की दुकानों पर भीड़ जुटी रही. लोग राखी व मिठाइयां खरीददारी करने में लगे रहे. सड़कों पर वाहनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी,और यातायात व्यस्ततम रहा.