खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के चलकी चौक स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा के समीप से एक बाइक चोरों ने गायब कर दिया है.पीड़ित बाइक मालिक व छौड़ाही ओपी क्षेत्र के पताही गांव निवासी कमलेश्वर यादव का पुत्र नीलेश कुमार यादव ने खोदावंदपुर पुलिस को इस घटना की लिखित शिकायत की है. पुलिस को दिये आवेदन में बाइक मालिक ने बताया है कि वह शुक्रवार की शाम अपनी बाइक बीआर09पी 8671 से पत्नी के साथ चलकी चौक स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र गया था.शाम 7 बजे जब वह ग्राहक सेवा केंद्र से बाहर निकला तो अपनी बाइक गायब पाया.काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चल सका.तब जाकर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया.पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.