खोदावन्दपुर: फफौत ठाकुरबाड़ी की जमीन को महंत के चंगुल से मुक्त करवाने की लगायी गुहार, ग्रामीणों ने डीएम को दिया सामुहिक आवेदन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत के ग्रामीणों ने अपने गांव के रामजानकी ठाकुरबाड़ी की पांच बिगहा जमीन को महंत व उसके भाईयों के चंगुल से मुक्त करवाने की गुहार डीएम ने लगाया है.फफौत गांव के नवीश कुमार, पंकज कुमार, जितेन्द्र कुमार, राम चन्द्र दास, राम सकल राय, कृष्ण कुमार, संतोष कुमार, रामनंदन महतो, पवन कुमार, अनीश कुमार, चन्दन कुमार, रोहित कुमार, संजय कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये आवेदन में बताया है कि इस ठाकुरबाड़ी के पुजारी राम शरण दास उर्फ राम सुधार महतो एवं उनके भाईयों ने ठाकुरबाड़ी की जमीन को अतिक्रमित कर लिया है. ठाकुरबाड़ी की जमीन को महंत ने अपने भाईयों के बीच वितरित कर दिया है.अब उनके भाई इस जमीन पर पक्का मकान बना रहे हैं.ग्रामीणों ने बताया है कि मौजा फफौत में खाता 170 एवं खेसरा 1507 जिसका रकवा 21 डिसमिस है.इस जमीन पर रामजानकी का ठाकुरबाड़ी बना हुआ है. ठाकुरबाड़ी की संपूर्ण जमीन को महंत ने अपने भाईयों देवकरण महतो, रामशरण महतो एवं राम बिलास महतो के बीच बांट दिया है.कोई ग्रामीण जब इसका विरोध करता है तो महंत व उसका भाई ग्रामीणों के साथ गाली गलौज करते हैं और मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. इसको लेकर पूरे गांव में तनाव व्याप्त है.