खोदावंदपुर/बेगूसराय। कृषि समन्वयक अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आगामी आठ अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे. कृषि समन्वयकों ने डीएम को दिये आवेदन में इसकी जानकारी दी है.कृषि समन्वयकों ने पिछले तीन वर्ष से लंबित अपनी मांगों को पूरा होने तक हड़ताल में रहने की बात कही है. इसकी जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कृषि समन्वयकों का ग्रेड पे 2800 से बढ़ाकर 4600 करने, कृषि समन्वयक पदनाम को परिवर्तित कर कृषि विकास पदाधिकारी करने, कृषि प्रसार पदाधिकारी या तकनीकी प्रसार पदाधिकारी किये जाने, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति में कृषि समन्वयकों का कोटा 33 प्रतिशत निर्धारित करने की मांग की है.इसके अलावे कृषि समन्वयकों को सीधी नियुक्ति में छूट दिए जाने तथा अनुभव अंक की अधिमान्यता का प्रावधान नियमावली में किये जाने, कार्य की प्रकृति एवं दायित्व के अनुसार कार्य में तेजी लाने तथा गुवत्तापूर्ण कार्य के लिए संसाधन के रूप में लेपटॉप, बाईक के साथ साथ 4000 रुपया ऑपरेशनल व्यय के रूप में दिए जाने, कृषि समन्वयक पद को उर्वरक निरीक्षक घोषित किए जाने की मांग शामिल है. हड़ताल करनेवालों में कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार, रामाकांत सिंह, रंजीत कुमार, अजीत कुमार वर्मा, दिलीप कुमार सिंह, परमानंद परमहंस, देवव्रत पटेल, गौरव भारती रविकांत, अरविंद मोहन, चिन्मय पराशर, अमित कुमार सिन्हा सहित सभी कृषि समन्वयक शामिल रहेगें.