खोदावन्दपुर सीएचसी में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम संपन्न

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को खोदावन्दपुर सीएचसी में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम संपन्न हो गया. इसकी जानकारी बीसीएम दयाशंकर पासवान ने दी है. उन्होंने बताया कि गत एक से सात अगस्त तक चलनेवाले स्तनपान कार्यक्रम संपन्न हो गया.बीसीएम ने कहा कि स्तनपान से जच्चा एवं बच्चा का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. स्तनपान कराने से नवजात शिशु की मृत्यु दर कम रहता है. इसी उद्देश्य से विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में जन्म लेने वाले हर शिशु के मां को विशेष रूप से स्तनपान कराने की विधि एवं तरीका बताया गया. साथ ही शिशु की जन्म लेने के 1 घंटे के अंदर शिशु को स्तनपान कराया जाता है. 6 माह तक केवल शिशु को स्तनपान कराने से बच्चों में कुपोषण दूर होती है तथा छह माह तक शिशु को स्तनपान कराने से वयस्क होने पर गैर संचारी रोग की खतरा कम होती है.उन्होंने बताया कि निमोनिया दस्त का खतरा कम रहता है.सात माह से दो साल तक लगातार कम से कम मां को शिशु को ऊपरी आहार के साथ स्तनपान कराना चाहिए, ताकि जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ रहे. स्तनपान कराने वाली माताओं को ओवरी, ब्रेस्ट कैंसर, गर्भधारण का खतरा कम रहता है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वस्थ शिशु पुरस्कार का भी वितरण किया जायेगा, जो शिशु का जन्म किसी सरकारी अस्पताल में हुआ हो, दो सालों तक टीकाकरण के साथ केवल छः माह तक केवल स्तनपान और सात माह से दो साल तक ऊपरी आहार के साथ स्तनपान कराया गया. तीन बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण सोमवार को किया जायेगा.मौके पर क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थी.