खोदावन्दपुर/बेगूसराय। पिता की मौत से मर्माहत पुत्र सदमा नहीं झेल सका. महज तीस घंटे के अंतराल पर जेष्ठ पुत्र की मौत हो गयी. घटना दौलतपुर पंचायत के वार्ड सात में घटी.मृतक दौलतपुर निवासी 57 वर्षीय पुत्र जगदेव चौधरी और उनके 26 वर्षीय जेष्ठ पुत्र मिथुन कुमार चौधरी है. तीस घंटे के अंतराल में एक ही घर से उठी दो अर्थियां से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बताते चले कि चार अगस्त की देर शाम दौलतपुर गांव के जगदेव चौधरी का निधन गंभीर बीमारी से उनके पैतृक आवास पर हो गयी. और उनका दाह संस्कार गत शुक्रवार को बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध स्थित समशान घाट में किया गया. पिता के मौत की शोक से 6 अगस्त की रात्रि में उनके बड़ें पुत्र का भी तबीयत बिगड़ने लगी. तभी परिजनों ने उसे स्थानीय नीजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे मिथुन चौधरी ने भी अपना दम तोड़ दिया. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पिता पुत्र की मौत से परिजनों का रो रोकर बुराहाल-
तीस घंटे के अंतराल में पिता पुत्र के मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुराहाल है. मृतक जगदेव की दो दो पत्नी प्रमिला देवी व कुमरी देवी अपने पति के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रही थी. मृतक के दो पुत्री एवं तीन पुत्र हैं, जिसमें चांदमुनी कुमारी, चांदनी कुमारी, रोहित कुमार, आकाश कुमार व दीपक कुमार शामिल हैं. जो अपने पिता की मौत पर फफक फफककर रो रहा था. वहीं मृतक मिथुन की जवान पत्नी पूनम देवी अपने पति के असामायिक मौत से रोते रोते पागल सी हो गयी थी. मृतक के इकलौता पुत्र आदित्य कुमार एवं दोनों पुत्री अंकिता कुमारी व राधिका कुमारी के आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.