खोदावंदपुर/बेगूसराय। सावन के अंतिम सोमवारी के दिन बेगूसराय के कांवरियां पथ पर पीठ पर पानी के जार में पौधा और नाक में ऑक्सीजन मास्क लगाएं एक अजूबा युवा कांवरियों और बेगूसराय वासियों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ था.कोई बोल रहा था लगता है इसे कोरोना हो गया है तो कोई बोल रहा था कोई इनके प्रयास को सराहना कर रहे थे.बताते चलें कि ये युवा ऑक्सीजन मैन के नाम चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर राजेश कुमार सुमन हैं.वे मूल रुप से समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के ढरहा गांव के रहनेवाले हैं. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लगातार देश वासियों को जागरूक करने के लिए ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन चला रहे हैं. इनके पीठ पर पौधा और नाक में ऑक्सीजन मास्क लगा होता है जो एक संकेत है कि अगर हम अभी नहीं चेते तो आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी होगी. जिससे हमारे पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर लगा करेगा. इनके एक हांथ में राष्ट्र ध्वज तिरंगा और दूसरे हांथ में तख्ती जिस पर "सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम" का संदेश अंकित है. इनके गले में भी एक तख्ती है और सिर में टोपी लगा है. जिस पर पर्यावरण और जल संरक्षण हेतु स्लोगन अंकित है. ऑक्सीजन मैन अबतक देशभर में ट्रेन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, साईकिल और पैदल चलकर 59 हजार का ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन पूरा कर बेगूसराय जिला के सिमरिया पहुंचकर कांवरियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया.सिमरिया से जीरो माईल बरौनी तक पद यात्रा के माध्यम से जागरूकता कैंपेन चलाया.