विधुत प्रशाखा कार्यालय खोदावन्दपुर में लगी जनता दरबार में तेरह मामलों का हुआ निपटारा, सुनी गयी उपभोक्ताओं की शिकायत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। विधुत विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विधुत प्रशाखा कार्यालय खोदावन्दपुर में जनता दरबार लगाया गया. इसमें गलत बिजली बिल एवं विधुत कनेक्शन से जुड़ी कुल 40 मामले सामने आयें, जिनमें उपभोक्ताओं की शिकायत सुनने के बाद 13 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया. जबकि 27 मामले लंबित रह गयें. यह जानकारी विभाग के कनीय अभियंता ललन कुमार ने दी है.जनता दरबार में लाइनमैन फूलेना महतो, कनीय लेखा लिपिक रामकुमार, कार्यपालक सहायक दीपशिखा कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.