खोदावंदपुर/बेगूसराय। दूसरे के खेत से ट्रेक्टर ले जाना एक दंपति को महंगा पड़ गया. उसके गांव के ही एक युवक ने भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए मारपीट कर पति पत्नी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. यह घटना गुरुवार की देर शाम पिंडाही पोखर के समीप घटी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. और जख्मी दंपत्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी सिकंदर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जबकि जख्मी रिंकू कुमारी का इलाज खोदावंदपुर सीएचसी में किया गया. जख्मी की पहचान फफौत पंचायत के चकवा गांव निवासी उमेश महतो का 28 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार एवं उनकी पत्नी 25 वर्षीया रिंकू कुमारी के रूप में की गयी. जख्मी के परिजनों ने बताया कि पिंडाही पोखर के समीप सिकंदर ने अपनी पत्नी रिंकू देवी के साथ खेत जोतवाने के लिए पड़ोसी विजय कुमार महतो के परती खेत से ट्रेक्टर ले गया. ट्रेक्टर ग्रामीण सतीश कुमार का था. और उसका पुत्र अंकित कुमार ही ट्रेक्टर चला रहा था. इसी बीच परती खेत से ट्रेक्टर ले जाने की बात कहकर विजय ने सिकंदर के साथ गाली गलौज करने लगा. जब सिकंदर ने ऐसा करने से मना किया तो विजय ने आग बबूला होकर भद्दी भद्दी गाली गलौज करने लगा.और ट्रेक्टर चालक अंकित का कालर पकड़ लिया. तभी अंकित को बचाने गये सिकंदर व उनकी पत्नी रिंकू को विजय ने लाठी डंडे व लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट कर दोनों दंपत्ति को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.