खोदावन्दपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दो स्थित सदर बाजार टोला निवासी संजय कुमार चौधरी की पत्नी काजल जयसवाल ने अपने ही पड़ोसी पर गाली गलौज, मारपीट एवं गवाही को धमकी देने का आरोप लगायी है.
*घटनास्थल पर पड़ा ईट का टुकड़ा*
शुक्रवार को स्थानीय पुलिस को दिए आवेदन में महिला ने बतायी है कि मैं अपने पति, पुत्र व पुत्री के साथ घर में सोयी हुई थी.गुरुवार की रात्रि लगभग साढे आठ बजे मेरे ग्रामीण फूदो पासवान व उनके पुत्र पंकज कुमार, स्वर्गीय बिहारी पासवान का पुत्र राम आशीष पासवान एवं ललित पासवान का पुत्र दीपक कुमार समेत अन्य अज्ञात लोगों ने मेरे घर पर आ धमके.और जोर-जोर से भद्दी भद्दी गाली गलौज करने लगे. आवाज सुनकर जब बाहर निकली तो सभी आरोपियों ने लाठी डंडे व ईट के टुकड़ों से मुझे और मेरे पति एवं पुत्र विशाल कुमार तथा पुत्री कृति कुमारी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. तथा आरोपियों ने मेरे घर का चौखट व दिवाल भी तोड़ दिया. तब जाकर इसकी सूचना दूरभाष से पुलिस पदाधिकारियों को दी.सूचना मिलते ही एएसआई मुंजीत सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल की और दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
*जख्मी विशाल के गले में जख्म का निशान*
उन्होंने बताया कि सभी जख्मियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में किया गया. महिला ने स्थानीय पुलिस से उपर्युक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध अपनी पुत्री पूजा कुमारी को गायब कर देने का भी शिकायत की है.उन्होंने बताया कि थाना कांड संख्या- 240/2019 में गवाही नहीं देने की बात कहकर आरोपियों ने जान से मारने का धमकी भी दिया है.
उन्होंने बताया कि सभी जख्मियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में किया गया. महिला ने स्थानीय पुलिस से उपर्युक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध अपनी पुत्री पूजा कुमारी को गायब कर देने का भी शिकायत की है.उन्होंने बताया कि थाना कांड संख्या- 240/2019 में गवाही नहीं देने की बात कहकर आरोपियों ने जान से मारने का धमकी भी दिया है.