खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन उपरांत हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम आयोजित की गयी.कार्यक्रम का उदघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, बीसीएम दयाशंकर पासवान ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया.इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम में क्षेत्र के 15 बच्चों को आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा लाया गया.जिसमें 4 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार एक हजार रुपये, दूसरा पुरस्कार पांच सौ रूपये एवं तीसरा पुरस्कार ढाई सौ रुपये दिया गया. डॉ श्री कुमार ने बताया कि जिस शिशु का किसी सरकारी अस्पताल में जन्म हुआ और जिस बच्चे का 6 माह तक सिर्फ मां के द्वारा स्तनपान कराया गया. पानी तक भी शिशु को 6 माह तक नहीं दिया गया. 6 माह से ऊपर के बच्चे जिसे ऊपरी आहार के साथ पूर्ण टीकाकरण और मां का दूध का स्तनपान कराया गया. मां का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार होता है. इसीलिए इस कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे बच्चों के बीच यह पुरस्कार दिया गया है. जो बच्चे का मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ थे तथा इस पुरस्कार को पाने योग्य नियम को पालन किये, वैसे जो भी शिशु आए उन सभी शिशु के मां को भी उत्साहवर्धन करते हुए सलाह दिया गया कि आप लोग भी बच्चे का ख्याल गर्भधारण से ही करें, ताकि आप लोगों का भी बच्चे मानसिक रूप से एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें. वैसे आप सभी के बच्चे भी स्वस्थ हैं और इसी तरह से अपने बच्चे के खानपान रहन सहन पर ध्यान दें.मौके पर आईसीडीएस के अलका कुमारी, एएनएम प्रमिला कुमारी, आशा फैसिलिटेटर सुनीता कुमारी, अंजू कुमारी, शांति कुमारी, आशा कार्यकर्ता शांति कुमारी, उषा कुमारी, अनिता कुमारी, अनुपम कुमारी समेत अन्य आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.