खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार की बीती रात खोदावन्दपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अपहृत युवती को चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव से बरामद कर लिया है. तथा पुलिस ने अपहर्ता कुम्भी गांव निवासी स्वर्गीय राजेन्द्र महतो के पुत्र रामकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है.बताते चले कि कुछ माह पूर्व खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती गायब हो गयी थी. इस मामले में युवती के परिजनों ने स्थानीय थाना में अपने पुत्री के अपहरण कर लेने का प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करवाया था.इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी है.उन्होंने बताया कि इस मामले में चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव निवासी स्व राजेन्द्र महतो के पुत्र रामकुमार महतो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को युवती को 164 के तहत ब्यान एवं मेडिकल जांच के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है. तथा अपहर्ता को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.