खोदावन्दपुर: सिरसी गांव से पुलिस ने लूट व मारपीट के आरोपी को किया गिरफ्तार

खोदावंदपुर बेगूसराय। विगत चार वर्षों से फरार चल रहे लूट, तोड़फोड़ एवं मारपीट के आरोपी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार आरोपी बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव निवासी मोहम्मद वहाउद्दीन के पुत्र मोहम्मद मेराज आलम को स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिरसी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध सिरसी गांव निवासी मोहम्मद फूलहसन ने वर्ष 2017 में अपने दुकान व मकान में तोड़फोड़, लूटपाट एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए खोदावंदपुर थाना कांड संख्या 110 / 2017 दर्ज करवाया था. न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निर्गत था.आरोपी फरार चल रहा था.शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.