खोदावन्दपुर: झूलन समापन सह सम्मान समारोह का आयोजन, मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में हुआ कार्यक्रम

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में गत दस दिनों से चल रहे झूलनोत्सव सावन की पूर्णिमा की रात्रि समारोह पूर्वक संपन्न हो गया. बताते चले कि मेघौल पंचायत के बिदुलिया मठ में महंत द्वारा वर्षो से सावन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि से सावन की पूर्णिमा तक झूलनोत्सव समारोह का आयोजन किया जाता है.इस मौके पर गायक कृतनकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. यहां झूलन मंडप पर राधा कृष्ण के साथ झूला का प्रदर्शन होता है तथा ठाकुरबाड़ी के महंत ठाकुर को झूला झुलाते हैं. इस विहंगम दृश्य को देखने और भजन संध्या का आनन्द लेने प्रत्येक दिन रात में सैकड़ों नर नारी पहुंचते है. शुक्रवार की रात ठाकुरबाड़ी के महंत कन्हैया दास द्वारा झूलनोत्सव समापन के मौके पर कलाकारों व जनप्रतिनिधियों को भगवा साफी प्रदान कर सम्मान किया गया. उन्होंने कहा कि झूलन मंडप पर श्री राधा कृष्ण युगल सरकार के दर्शन मात्र से प्राणियों के समग्र पाप का नाश हो जाता है.प्रत्येक मानव को सावन मास में कम से कम एक दिन अवश्य झूलन मंडप पर सरकार का दीदार करना चाहिए. मौके पर पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सरोज कुमार, ग्रामीण मनोज मिश्रा, श्रीराम शर्मा, अरुण कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, रामाश्रय मिश्र, शिव शंकर राय सहित सैकड़ों  भक्तजन मौजूद थे.